- +91 94071 52987
- help@thenetram.com
- 463 7th Ave, NY 10018, USA
यदि आप अपनी आंखों पर तरह-तरह के केमिकल युक्त आई क्रीम अप्लाई कर रही हैं तो सावधान हो जाएं। बिना किसी साइड इफेक्ट के अपने आंखों के नीचे हुए सूजन और काले घेरे को कम करना चाहती हैं तो इसके लिए ट्राई करें यह चार तरह के डीआईवाई आई क्रीम।
आंखों के नीचे की त्वचा बेहद पतली और संवेदनशील होती है। ऐसे में धूल, प्रदूषण, गंदगी सूरज की हानिकारक किरणें और तनाव जैसी अन्य स्थितियां सबसे पहले आपके आंखों की निचली त्वचा को प्रभावित करती हैं। ऐसे में इसके प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। आजकल बाजार में तरह–तरह के आई क्रीम, आई मास्क आदि उपलब्ध हैं। वहीं इनकी डिमांड भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पर क्या आपको मालूम है कि इनमें मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा के लिए कितने हानिकारक हो सकते हैं। इनका नियमित इस्तेमाल समय से पहले आई रिंकल, डार्क सर्कल आदि का कारण बन सकता है।



हम सभी त्वचा के लिए तमाम डीआईवाई हैक्स अपनाते हैं। तो क्या आपने कभी अपनी आंखों के निचली त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे ट्राई किए हैं? यदि नहीं, तो आपको बताएं कि आपके घर में कई ऐसी प्राकृतिक सामग्री मौजूद है, जिनकी मदद से आप आसानी से आई क्रीम तैयार (DIY under eye cream) कर सकती हैं। यह बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके आंखों की त्वचा को स्वस्थ और आपकी आंखों को तरोताजा रहने में मदद करेंगे। तो चलिए बिना देर किए हेल्थ शॉट्स के साथ जानते हैं इन्हें किस तरह तैयार करना है।
यहां हैं कुछ प्रभावी DIY अंडर आई क्रीम (DIY under eye cream
विटामिन के से भरपूर खीरा आपकी आंखों के नीचे के कालेपन को दूर कर इसे सामान्य स्किन टोन का रहने में मदद करता है। इसके अलावा पुदीने में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो आंखों के चारों ओर होने वाले सूजन को कम करते हैं। ऐसे में आपकी आंखें तरोताजा नजर आती हैं। इन दोनों सामग्री में कॉलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, इस प्रकार यह कॉलिंग क्रीम बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी आंखों को कई फायदे प्रदान कर सकती है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए – खीरे का रस 2 चम्मच, पुदीने की पत्तियां 4 से 5, एलोवेरा जेल 1 चम्मच, बादाम तेल 1/4 चम्मच, दूध 1 चम्मच
इस तरह तैयार करें
सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छे से क्रश कर लें।
अब एक बाउल में खीरे का रस, पुदीने की पत्तियां, दूध, बादाम का तेल और एलोवेरा जेल निकालें, सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
इन्हें तब तक अच्छी तरह फेंटे जब तक की इसमें एक क्रीमी टेक्सचर न आ जाए।
अब इसे अपनी आंखों के नीचे अप्लाई करें और उंगलियों को धीमे-धीमे घूमते हुए मसाज दें। उसके बाद इन्हें लगभग 10 से 15 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।
बचे हुए क्रम को किसी कंटेनर में रख रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें। इन्हें अगले तीन से चार दिन तक अप्लाई कर सकती हैं।
2. स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करती है एवोकाडो और बादाम से बनी आई क्रीम
एवोकाडो और बादाम का मिश्रण प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। वहीं एवोकाडो फाइनलाइन, रिंकल आदि को समय से पहले नजर नहीं आने देता। साथ ही बादाम त्वचा को पुनर्जीवित करता है और इन्फ्लेमेशन को कम करने में मदद करता है। इस क्रीम का नियमित इस्तेमाल आपकी आंखों की निचली त्वचा को तरोताजा रखता है, साथ ही साथ आपको एक सामान्य स्किन टेक्सचर प्रदान करता है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
एवोकाडो पल्प 1
बादाम का तेल 5 से 6
बूंदबादाम 2
इस तरह तैयार करें
एक बाउल में एवोकाडो पल्प निकाल लें। इसमें बादाम का तेल मिलाएं।
अब खड़े बादाम को अच्छी तरह कस करें या पीस लें और एवोकाडो वाले मिश्रण में मिला लें।
इस मिश्रण को तब तक अच्छी तरह मिलाती रहें जब तक कि इसमें क्रीमी टेक्सचर न आ जाए।
अब इसे अपनी आंखों के निचले हिस्से पर और आंखों के चारों ओर अप्लाई करें।
उंगलियों से हल्का जोड़ देते हुए त्वचा को मसाज दें।
5 से 10 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।
बचे हुए मिश्रण को कंटेनर में पैक कर रेफ्रिजरेटर में रखें और 2 से 3 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
3. टॉक्सिन फ्री आई मॉइश्चराइजिंग क्रीम
शिया बटर में हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आंखों की निचली त्वचा को आवश्यक पोषण प्रदान करती हैं। इसके इस्तेमाल से फाइनलाइन, रिंकल जैसे एजिंग साइंस समय से पहले नजर नहीं आते। इतना ही नहीं कोकोनट ऑयल में मौजूद प्रॉपर्टीज आंखों के निकली त्वचा को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करती हैं, जिससे कि बाहरी प्रदूषण इसे नुकसान न पहुंच पाए। वहीं एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर विटामिन ई ऑयल सेल्स को रीजेनरेट करने में मदद करती हैं। वहीं यह फ्री रेडिकल के प्रभाव को भी कम कर देती हैं।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए – अनरिफांइड शिया बटर 2 चम्मच, कोकोनट ऑयल 2 चम्मच, विटामिन ई ऑयल 1/2 चम्मच
इस तरह अप्लाई करें
किसी बर्तन में पानी डालें और उसे गैस पर चढ़ा दें। अब किसी छोटे बर्तन में शिया बटर और कोकोनोट ऑयल डालें।
इसे तब तक मिलाएं जब तक यह पूरी तरफ पिघल न जाए। ध्यान रहे की बाउल का पानी आपके मिश्रण में न जाए।
अब मिश्रण को पानी से बाहर निकाले और अच्छी तरह ठंडा होने दें।
जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें विटामिन ई ऑयल डालें और इन्हें अच्छी तरह से फटे।
फिर इसे रेफ्रिजरेटर में लगभग 1 घंटे के लिए रखकर छोड़ दें।
उसके बाद इसे बाहर निकाले और इसे वापस से तब तक फेटें जब तक कि इसमें क्रीमी टेक्सचर न आ जाए।
आपकी आई क्रीम बन कर तैयार है, इसे अपनी आंखों पर अप्लाई कर सकती हैं।
बचे हुए क्रीम को ग्लास कंटेनर में पैक कर के रख ले। आप इसे रेफ्रिजरेटर या रूम टेंपरेचर पर भी रख सकती हैं।
उचित परिणाम के लिए नियमित रूप से सुबह और रात को सोने से पहले इसे आंखों पर अप्लाई करें।
4. ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव करती है काफी अंडर आई क्रीम
कॉफी में प्राकृतिक रूप से एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होता है इसका इस्तेमाल आंखों के नीचे की त्वचा को ढीला नहीं पड़ने देता साथ ही साथ सूजन कम करता है। यदि आप डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं, तो यह आपकी आंखों के नीचे की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव कर कालेपन और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा नींद की कमी से हुए अंडर ड्राई स्किन डैमेज को रिपेयर करने में मदद करता है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए – कॉफी 3 चम्मच, ओलिव ऑयल 5 से 6 चम्मच, शिया बटर 2 चम्मच, विटामिन ई ऑयल 1 चम्मच
इस तरह तैयार करें
किसी बाउल में कॉफी और ऑलिव ऑयल को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
अब इसे हल्के आंच पर चढ़ाएं और 10 से 15 मिनट तक इसे लगातार मिलती रहें।
अब किसी कॉटन के कपड़े की मदद से इस मिश्रण को छानकर कॉफी ऑयल को अलग निकाल लें।
शिया बटर को भी हल्के आंच पर चढ़ा कर पिघला लें।
फिर जब शिया बटर ठंडी हो जाए तो इसमें विटामिन ई ऑयल डालें और दोनों को तब तक अच्छी तरह फेटें जब तक इसका टेक्चर क्रीमी न हो जाए।
अब इस मिश्रण को कॉफी ऑयल में डालकर अच्छी तरह मिला लें।
आपकी अंडर आई क्रीम बन कर तैयार है इसे आंखों के नीचे अप्लाई करें और हल्के हाथों से मसाज दें।
इसे किसी ग्लास जार में स्टोर कर लें। उचित परिणाम के लिए इसे दिन में दो बार जरूर अप्लाई करें। खासकर इसे रात को लगाकर सो जाएं।